सिकंदरपुर,बलिया। शिक्षा क्षेत्र नवानगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरवटिया में कक्षा 8 के छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश राम प्रभारी प्रधानाध्यक रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया बच्चों ने विभिन्न गीतों पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किए। इस मौके पर ओमप्रकाश राम ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। सभी बच्चे मेहनत और लगन से पढ़ाई करें। जीवन में आगे बढ़ने का एक ही रास्ता है और वह है शिक्षा. शिक्षा के बिना कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है। कहा कि स्कूल ही एक ऐसा मंदिर है जहां बच्चों का भविष्य संवरता है। स्कूल में पढ़ाई करते वक्त बच्चों को सवाल समझ में नहीं आने पर अपने शिक्षकों से पूछना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर बच्चों के अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद थे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरवटिया में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह आयोजित
byVinod Kumar
-
0