टाउन प्राथमिक विद्यालय न. 2 में धूमधाम से मना आजादी का पर्व

सिकंदरपुर,बलिया। टाउन प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में आजादी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। इस दौरान विद्यालय के समस्त बच्चें उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक जहीर आलम अंसारी, प्रधानाचार्य सुशील कुमार और सभासद सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर जहीर आलम ने बच्चों को संबोधित करते हुए आजादी के वास्तविक अर्थ को समझाया।कहा कि आज का दौर वैज्ञानिक है, जिसमे समय के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहना आवश्यक है, किन्तु इस आगे बढ़ने की होड़ में हमें अपने देश की गरिमा को खंडित होने से भी बचाना है।

और यह तभी संभव है, जब हम अपनी संस्कृति के ध्वज को विश्वपटल पर लहराते हुए आगे बढ़े। इस दौरान बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी लगाया गया। बच्चों ने खूब भारत माता की जय, मेरा भारत महान, इंकलाब जिंदाबाद आदि का नारा लगाते रहे। इस दौरान बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता आदि प्रस्तुत किए गए। अंत में प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्दन किया। इस मौके पर इरशाद अहमद, सत्यम चौधरी, शाहिद अली, रिफअत आरा, कुदसिया बानो, साइस्था फिरदोष, बाबू सर आदि मौजूद रहें।










Post a Comment

Previous Post Next Post