सिकन्दरपुर,बलिया। इस्लाम धर्म के बानी (प्रवर्तक) हज़रत मोहम्मद साहब सल्लल की यौमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी मुस्लिम भाइयों ने सोमवार को कस्बा व ग्राम्यांचलों में खुशी के माहौल में अक़ीदत के साथ मनाया गया। इस पाक मौके पर इस्लाम धर्मावलम्बियों ने सुबह अपने घर पर फातेहा कराई और शाम को मकानों व मस्जिदों पर चेरागां (प्रकाश) कर जम कर खुशियां मनाईं।मोहम्मद साहब सल्लल के जन्मदिन पर हर वर्षों की तरह इस साल भी पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर में अदब व एहतराम के साथ एक जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। क़ारी फ़िरोज़ अख्तर के तेलावते कुरान पाक के बाद मोहल्ला डोमनपुरा स्थित मदरसा दारुल उलूम सरकार ए आसी के सहन (प्रांगण) से प्रोफेसर सैयद सेराजुद्दीन अजमली की सरपरस्ती और मदरसा के प्रिंसिपल रहमतुल्लाह,कारी फिरोज अख्तर व कारी हामीदुल कादरी के नेतृत्व में पूर्वान्ह 11ः30 बजे से निकला जुलूस परम्परागत मार्गों पर भ्रमण के बाद दोपहर में मोहल्ला मुड़ियापुर स्थित दाता साहब के नाम से मशहूर हजरत हाशिम शाह चहार जर्ब के मज़ार के सहन (प्रांगण).में पहुंच कर जलसा का शक्ल अख्तियार कर लिया।भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल नात खां मोहम्मद साहब की शान में नातिया कलाम पेश करते चल रहे थे। भ्रमण के दौरान जुलूस को जगह जगह रोका गया, जहां जम कर इस्लामी नारे बुलन्द किये गए।दाता साहब के मज़ार पाक के प्रांगण में जलसा में तक़रीर करते हुए प्रोफेसर सैय्यद सिराजुद्दीन अजमली ने हजरत मोहम्मद साहब सल्लल की सीरत और मजहबे इस्लाम की खूबियों व हिदायत के बारे में चर्चा की। साथ ही उस के उसूलों पर चलने की लोगों को सलाह दिया।जुलूस में विधायक जियाउद्दीन रिजवी, शेख फ़ैज, जावेद इक़बाल अंसारी, नजरूलबारी, डा.नदीम अहमद खान,भीष्म यादव, समाजसेवी गणेश प्रसाद सोनी, दिनेश चौधरी, डॉ शोएबुल इस्लाम, डॉ उमेश चन्द, डॉ आशुतोष गुप्त, राकेश सिंह, राकेश यादव, जितेश कुमार वर्मा, मन्नू अंसारी सभासद, वसीम अहमद खान, सदर जमील अहमद बेग, मास्टर ऐनुलहक़ अंसारी, मास्टर शमशाद अहमद, डॉ सलाहुद्दीन खां, दानिश अंसारी, बब्लू मास्टर,.शाहिद अंसारी, खुर्शीद नेता,.फैजी अंसारी, इश्तियाक अहमद खां, रमेश कुमार, सनौवर खान, तसव्वर हुसेन खां, हाजी मास्टर शेख वसी, हाजी शेख गुलाम हैदर,.रिजवी अन्सारी,.शेख अलीमुद्दीन मैनेजर दारुल उलूम, इमाम अख्तर, मास्टर लतीफ अहमद खान, कारी हामीदुल क़ादरी, जमालुद्दीन खान बाबू,.वारिस अहमद उर्फ टिंकी भाई,.महमूद अहमद खान आदि शामिल थे। जुलूस के दौरान उस के गुजरने वाले मार्गों पर जगह -जगह कमेटियों व व्यक्तिगत रूप से शबील का इंतज़ाम किया गया था। जहां उस में शामिल लोगों को शर्बत व पानी पिलाने के साथ ही उन में तरह तरह के तबर्रुक बांटे गए। जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, एसओ विकास चन्द पाण्डेय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अजय कुमार पाल पुलिस टीम के साथ शुरू से अंत तक लगे रहे।
इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकले जुलूस में हजारों अकीदतमंदों ने की शिरकत
byVinod Kumar
-
0