सिकन्दरपुर,बलिया। सरकार के मंशा के अनुरूप चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत चौकी के नवागत चौकी प्रभारी अजय कुमार पाल व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को सिकंदरपुर चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि कई दिनों से मना करने के बाद भी दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल सवारी लोग चल रहे थे वहीं ई रिक्शा और चार पहिया वाहन जो बेतरतीब खड़ा करके कहीं अन्यत्र चले जाते थे। इससे जाम की स्थिति बन जाती थी।इसी को देखते हुए हमारी पूरी टीम द्वारा यह अभियान चलाया गया है। कमिया पाएं जानें पर लगभग आधा दर्जन दो पहिया वाहनो का चालान काटा गया तथा एक दर्जन से अधिक बेतरतीब ढंग से खड़े ई रिक्शा का भी चालान काटा गया।
अतिक्रमण व वाहन स्वामियों के विरुद्ध चौकी प्रभारी ने चलाया अभियान
byBallia Bulletin live
-
0