सिकंदरपुर,बलिया। चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लालवचन तिवारी तथा प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि ने शिक्षा मानव विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने भविष्य के आने वाले अच्छे या बुरे सभी परिस्थितियों का आसानी से सामना कर सकते हैं, एक शिक्षक हमें बिना किसी स्वार्थ के सफलता का मार्ग दिखलाता है और सदैव अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। प्रधानाचार्य लालवचन तिवारी ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के पहले उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक, भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षा से ही मनुष्य अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। अतः हमें अपने गुरुजनों को सम्मान व प्यार देना चाहिए।इस अवसर पर सूर्यप्रकाश राय, राजीव वर्मा, मनिंदर पांडे, अश्वनी शर्मा, सुधा दुबे, माया, चंदन, पुष्पा तिवारी, नगमा खान, दलसिंगार यादव, सोनू खरवार, अजय पांडे,ओम प्रकाश, रीना रानी आदी मौजूद रहे।