भुनेश्वरी प्रसाद राय एजुकेशनल एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

सिकन्दरपुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र मे प्रगति की ओर अग्रसर भुनेश्वरी प्रसाद राय एजुकेशनल एकेडमी के प्रांगण मे 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद राय द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अरविंद राय ने स्कूल परिवार की तरफ से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह एक शानदार और यादगार अवसर है, कि हम लोग आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। कहा कि हम इस दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को सदा के लिए मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। इस दौरान स्कूल प्रबन्धक वेदव्रत राय, प्रधानाचार्य सरजीत साहा सहित समस्त अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post