सिकंदरपुर थाना के नए प्रभारी निरीक्षक बने प्रवीण कुमार सिंह

डेस्क।ओमवीर सिंह ने जनपद की पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर फेर बदल करते हुए निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को सिकंदरपुर थाना का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया है। श्री सिंह इसके पहले जिला मुख्यालय पर पुलिस मीडिया सेल में नियुक्त थे।जनहित और प्रशासनिक हित को ध्यान में रखते हुए किये गये इन स्थानांतरणों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षकों और एक उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। खेजुरी के प्रभारी निरीक्षक मूलचन्द्र चौरसिया को सहतवार का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उप निरीक्षक दिनेश कुमार पाठक को सहतवार से स्थानांतरित कर खेजुरी थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल नई जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post