दुर्गा मां के प्रतिमाओं को अंतिम रुप देने में लगे हुए हैं मूर्तिकार

सिकन्दरपुर, बलिया(विनोद कुमार)। नवरात्र और दशहरा पर्व शुुरू हो गया है। इसे देखते हुए मूर्तिकार दिन-रात लगातार मेहनत कर दुर्गा माता के प्रतिमाओं को अंतिम रुप देने में लगे हुए हैं। मांग के हिसाब से मूर्तिकारों द्वारा 4 से 40 हजार रुपये कीमत तक की एक से बढ़कर एक मूर्तियां बनाई गई हैं। गांव तथा शहरी क्षेत्र की पूजा समितियां स्थापना के लिए अब मूर्तियां ले जाने लगी हैं। नगर के जलालीपुर में पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले से यहां आए मूर्तिकार मानिक चंद बताते हैं कि पिछले तीस सालों में मूर्ति बनाने में काफी बदलाव आया है। पहले अधिकतम सात फीट ऊंची मूर्ति बनती थी। अब 11 से 12 फीट ऊंची प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं। उनका कहना है कि मूर्तियां अभी और भी ऊंची बनतीं, लेकिन महंगाई के चलते अब संभव नहीं हो पा रहा है। पहले भट्ठा पेंट से मूर्तियों की रंगाई की जाती थी। अब तो एशियन और अन्य अच्छे कंपनियों के पेंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकांश प्रतिमाओं की रंगाई का कार्य हाथ की बजाय प्रेशर मशीन से किया जा रहा है। बताया कि बाजार की मांग के हिसाब से 4 से 40 हजार रुपए कीमत तक की मूर्तियां बनाई गई हैं। बताया कि उन्होंने लगभग तीन दर्जन दुर्गा प्रतिमाएं बनाई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post