मनोज अलंकार मंदिर ने दीपावली पर ग्राहकों के लिए पेश किए आकर्षक उपहार

सिकंदरपुर,बलिया। दीपावली के पावन अवसर पर Manoj Alankar Mandir ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है। त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी करने वालों के लिए कई आकर्षक उपहार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्टोर की ओर से जारी जानकारी के अनुसार —हर 10 ग्राम सोने के गहनों की खरीद पर 10 ग्राम चांदी की बिस्किट बिल्कुल फ्री दी जाएगी।20 ग्राम सोने के जेवर पर 30 ग्राम की चांदी की बिस्किट फ्री मिलेगी। वहीं, बड़ी खरीद पर एक जोड़ी चांदी की पायल भी उपहारस्वरूप दी जा रही है।मनोज आभूषण मंदिर द्वारा दिए जा रहे ये ऑफर सिकंदरपुर, बलिया स्थित उनके प्रतिष्ठान पर उपलब्ध हैं। संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 8400341971 जारी किया गया है। इस शुभ अवसर पर Manoj Alankar Mandir की ओर से क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं दी गईं। संस्थान ने सभी से सुरक्षित और पारंपरिक तरीके से पर्व मनाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post