सिकन्दरपुर (बलिया)। कठघरा बंशी बाजार स्थित आर.एस.एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में शनिवार को दीपावली पर्व के अवसर पर “रंगोली एवं दिया बनाओ प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जहां विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत राम, लक्ष्मण और सीता स्वरूप प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र बना। बच्चों की वेशभूषा और भावभंगिमा ने सभी का मन मोह लिया।प्रार्थना सभा के पश्चात विभिन्न वर्गों के छात्रों ने अपनी कला और सृजनशीलता का शानदार प्रदर्शन किया। शिशु एवं यू.के.जी. वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगीन पेपर से सुंदर दीये बनाए, वहीं कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने हाथों से मिट्टी के दीप सजाए। कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं तक के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी दीप और भारतीय संस्कृति जैसे विषयों पर थीम आधारित रंगोलियां बनाकर सबका दिल जीत लिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं निर्देशक सहित सभी शिक्षकगणों ने छात्र-छात्राओं की हौसला-अफ़जाई की। तत्पश्चात विद्यालय परिवार ने सड़कों पर निकलकर राहगीरों को छात्रों के हाथों से बने दीप भेंट किए और “स्वदेशी दीप जलाओ, भारतीय परंपरा निभाओ” का संदेश दिया वहीं इसे पाकर राहगीरों ने भी इसकी खूब प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को दीपावली उपहार के साथ शुभकामनाएं दीं। निदेशक मंडल ने छात्रों से अपील की कि इस बार की दीपावली विदेशी सजावट नहीं, बल्कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से मनाएं ताकि स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिल सकेविद्यालय परिसर उत्सवमय माहौल से गूंज उठा और बच्चों की रचनात्मकता ने यह साबित कर दिया कि सच्ची खुशी स्वदेशी भावना और संस्कारों में ही छिपी है।
आर.एस.एस. गुरुकुल में रंगोली एवं दिया बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन, राम-लक्ष्मण-सीता स्वरूप बना आकर्षण का केंद्र
byBallia Bulletin live
-
0