एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

सिकन्दरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्य एवं प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हिमांशु कुमार मिश्रा खण्ड शिक्षाधिकारी नवानगर के नेतृत्व में शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र नवानगर मैं आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव चौधरी ब्लॉक प्रमुख नवानगर व विशिष्ट अतिथि अखिलेश कुमार यादव उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर, सरस्वती शाक्या सीडीपीओ नवानगर व रामबचन यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवानगर रहें।

आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व विभिन्न वक्ताओं ने कार्यशाला के उद्देश्य जैसे डीबीटी, कायाकल्प, शारदा ऐप, दीक्षा ऐप, निपुण लक्ष्य ऐप व समर्थ ऐप के बारें मे विस्तृत चर्चा करतें हुए विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं मिशन पोषण योजना के तहत बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव के हाथों प्रदान किया गया। कार्यशाला मे ब्लॉक प्रमुख व उपजिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान, कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में अच्छे कार्य करने एवं गांवों का विकाश करने पर तारिक अजीज, जे पी यादव व राजेश राय को सम्मानित किया गया।

कार्यशाला में मुख्य रूप से सुशील कुमार अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर, विनय यादव मंत्री प्रा.सि. संघ, सत्येन्द्र नाथ राय, अनिल सिंह, शिवशंकर यादव, अभिलाष चन्द्र मिश्रा, अमरनाथ यादव, अशोक कुमार यादव, आलोक कुमार यादव, जहीर आलम अंसारी, सच्चितानंद, अरूणेन्द्र राय, अरविंद सिंह व सोनू आदि लोग मौजूद रहें। कार्यशाला की अध्यक्षता जहीर आलम अंसारी व संचालन डॉ मोहनकांत राय ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post