ग्रीन लॉन्स पब्लिक स्कूल,खेजुरी में आस्था और विश्वास के महापर्व “छठ पूजा” का भव्य आयोजन

सिकंदरपुर,बलिया। ग्रीन लॉन्स पब्लिक स्कूल,खेजुरी के प्रांगण में सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान *आस्था और विश्वास के महापर्व “छठ पूजा” का भव्य आयोजन किया गया।* इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया, जिससे सम्पूर्ण विद्यालय परिसर छठ मइया की भक्ति में सराबोर दिखाई दिया। प्रार्थना सभा का संचालन Assembly In-Charge श्री अंगद यादव सर ने अपनी मधुर वाणी में किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने छठ मइया की महिमा का वर्णन पारंपरिक गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया। विद्यालय की व्यवस्थापिका महोदया ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “छठ पूजा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय आस्था, श्रद्धा और संस्कृति का महान प्रतीक है।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि “आज यह पर्व देश ही नहीं, विदेशों में भी समान उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है।” कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आर. एस. शर्मा जी ने छठ पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए स्वयं एक पारंपरिक छठ गीत प्रस्तुत किया, जिसका उपस्थित सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। इस आयोजन को सफल बनाने में CCC In-Charge Ms. Juli Gupta, सहित सुश्री अनन्या, सुश्री अमृता शाही, सुश्री प्रिया पांडे तथा विद्यार्थियों का बहुमूल्य सहयोग रहा। विद्यालय परिवार ने सभी को हार्दिक आशीर्वाद एवं भूरि-भूरि प्रशंसा दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post