नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जयसवाल ने छठ घाटों की साफ-सफाई, लाइट व साउंड की व्यवस्था का लिया जायजा

सिकंदरपुर बलिया (विनोद कुमार)। डाला छठ पर्व को लेकर नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रहा है। सोमवार की सुबह से ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जयसवाल ने नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, लाइटिंग और साउंड सिस्टम की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है, अतः सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें।इस अवसर पर अताउल्लाह खान, विजय जायसवाल, इशांत शर्मा सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post