सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सतत् प्रयत्नशील इनक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी बच्चों ने विभिन्न विषय वस्तु जैसे भगवान राम का अयोध्या आगमन,पर्यावरण सुरक्षा ,मिशन चंद्रयान, अंतरिक्ष अनुसंधान, भगवान गणेश एवं मां लक्ष्मी आदि पर रंगोली बनाकर अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन कर भरपूर आनंद उठाया।विद्यालय में बहुत ही उत्साह का वातावरण रहा। इस क्रम में विद्यालय द्वारा नामित सदस्यों के द्वारा इसका मूल्यांकन किया गया जिसमें सीनियर सेकेंडरी वर्ग में कक्षा 11 वी मैथ्स एवं बायो संयुक्त रूप से प्रथम स्थान कक्षा 12 मैथ्स एवं 12बायो संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा तथा कक्षा 12 कॉमर्स एवं ह्यूमैनिटी के छात्रों ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया सेकेंडरी वर्ग में क्लास 9 B प्रथम तथा 10 Aऔर 9A ने संयुक्त रूप से सेकंड स्थान तथा 10 B तृतीय स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग में कक्षा 6A प्रथम तथा कक्षा 6 फाउंडेशन द्वितीय स्थान तथा 7 A तृतीय स्थान प्राप्त किया, प्राइमरी सेक्शन में 3 B प्रथम स्थान 4 B द्वितीय स्थान तथा 5 A तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा प्री प्राइमरी में UKG- A तथा LKG A संयुक्त रूप से प्रथम स्थान LKG -B द्वितीय स्थान तथा NUR -A तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें संस्था के अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी एवं योगेश तिवारी मीडिया प्रभारी प्रज्वल राय, राजेश श्रीवास्तव, तनमन राय,रनेंद नाथ तिवारी, शत्रुघ्न जायसवाल, मिथिलेश यादव, गौरव यादव, मनु पटेल,अनूप चौबे,नीतीश यादव,आदित्य यादव,पूनम सिंह,प्रज्ञा गुप्ता, नीतू मिश्रा आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहेl