शव जलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, गोली चली, चार लोग घायल

सिकन्दरपुर,बलिया। थाना क्षेत्र के कठौड़ा घाट पर शव जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और गोली चलने तक की नौबत आ गई। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बनहरा ग्राम सभा के निवासी कुमार राजभर की पत्नी का शव जलाने के लिए परिजन कठौड़ा घाट पहुँचे थे। इसी दौरान भटवाचक निवासी मंशा देवी (पत्नी- मिठाईलाल, उम्र 55 वर्ष) भी शव जलाने के लिए घाट पर आई थीं। यहीं किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और गोली चलने से चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान इस प्रकार है –अमलेश राजभर (35 वर्ष), पुत्र स्व. गुलाब राजभर, निवासी भटवाचक, वीरेंद्र राजभर (29 वर्ष), पुत्र स्व. गिरजा राजभर, सुभाष राजभर (70 वर्ष), पुत्र स्व. राम दरवर, इंद्रजीत राजभर (72 वर्ष), पुत्र राम दरवर। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज अश्वनी मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को तत्काल सिकन्दरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post