सिकंदरपुर, बलिया। चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज, सिकंदरपुर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिकंदरपुर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।विद्यालय के प्रधानाचार्य लालवचन तिवारी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त 1947 का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है, जब देश ने अंग्रेजी हुकूमत से आजादी प्राप्त की थी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए वीर शहीदों के बलिदान को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाई में अनुशासन, समय का सही प्रबंधन और नियमित अभ्यास के महत्व पर टिप्स दिए, ताकि वे जीवन में सफलता हासिल कर सकें।कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल रीना रानी ने किया। इस अवसर पर सूर्यप्रकाश राय, राजीव वर्मा, मनिंदर पांडे, अश्वनी शर्मा, सुधा दुबे, माया, चंदन, पुष्पा तिवारी, नगमा खान, दलसिंगार यादव सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस
byBallia Bulletin live
-
0