श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

सिकंदरपुर, बलिया। पूरे क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। शैक्षिक संस्थानों व सरकारी कार्यालयों पर शान से तिरंगा फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।इसी क्रम में काजीपुर (महथापार) स्थित श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक दिनेश सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई।

उन्होंने विद्यार्थियों को आजादी की वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आदित्य प्रताप सिंह ‘सोनू’ ने कहा कि यह दिन हमें देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद करने का अवसर देता है।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।अंत में सभी को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post