भुनेश्वरी प्रसाद राय एजुकेशनल एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

सिकन्दरपुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र मे प्रगति की ओर अग्रसर भुनेश्वरी प्रसाद राय एजुकेशनल एकेडमी के प्रांगण में विविध कार्यक्रमों के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद राय द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।इस दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सरस्वती वंदना,राष्ट्रगान, झंडा गीत व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भरपूर तालियां बटोरी।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अरविंद राय ने स्कूल परिवार की तरफ से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह एक शानदार और यादगार अवसर है, कि हम लोग आज आजादी का 79वां वर्षगाँठ मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारी आन बान शान को प्रस्तुत करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post