सिकंदरपुर,बलिया। नवरात्रि के छठवें दिन शनिवार की देर शाम एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला महामंत्री प्रयाग चौहान के नेतृत्व में रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष गुप्ता रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रामलीला सिर्फ़ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक है। समाज में सद्भाव और नैतिक मूल्यों को स्थापित करने में इसका विशेष योगदान है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैजनाथ पांडे (रामलीला कमेटी अध्यक्ष), अवधेश सिंह, रवींद्र वर्मा, जयप्रकाश, रमेश गुप्ता, मोनू सैनी, राहुल रावत आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने डॉ. गुप्ता के विचारों की सराहना करते हुए रामलीला आयोजन को सामाजिक समरसता का आधार बताया।
नवरात्रि के छठवें दिन रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान
byBallia Bulletin live
-
0