पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिकंदरपुर में डिजिटल चेकिंग अभियान, संदिग्ध वाहनों की कड़ी जांच

सिकंदरपुर (बलिया)। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देश पर शनिवार को थाना सिकंदरपुर क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत स्थित मुख्य चौराहे पर डिजिटल चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक एवं उनकी टीम ने पूरी मुस्तैदी के साथ संदिग्ध वाहनों की जांच की। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा एवं आवश्यक कागजातों की जांच की। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के चालान डिजिटल माध्यम से किए गए। साथ ही बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों को सख्त चेतावनी भी दी गई। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान आम जनता की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की पहचान करने के लिए यह डिजिटल चेकिंग अभियान समय-समय पर चलाया जाएगा। क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक ने बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना और अपराध पर अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हतोत्साहित होंगे और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत होगा।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया। लोगों का कहना है कि ऐसे अभियानों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और कानून व्यवस्था और भी बेहतर होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post