सिकंदरपुर,बलिया। भाजपा नेता नगर के मोहल्ला डोमनपुरा के प्रतिष्ठित निवासी जय राम पाण्डेय के पिता यदुनाथ पांडेय का निधन सोमवार को पूर्वान्ह हो गया।वह 100 वर्ष से ज्यादा आयु के थे और अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।उनका अन्तिम संस्कार आज ही सोमवार को देर शाम कठौड़ा स्थित सरयु नदी के तट पर किया गया।जिस में नाते रिश्तेदारों इष्ट मित्रों विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के नेता एवं कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
नगर निवासी भाजपा नेता जयराम पाण्डेय के पिता का निधन
byBallia Bulletin live
-
0
