सिकन्दरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर धोबहा शहीद बाबा के स्थान (नवानगर ब्लॉक के समीप) कार व बाइक की आमने- सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए, दोनों घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी महेंद्र राजभर 55 वर्ष पुत्र स्व. नगीन राजभर, गुरुवार को गांव निवासी कन्हैया राजभर 49 वर्ष पुत्र हरी नाथ राजभर के साथ अपने घर से सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटर गांव में किसी कार्यवश जा रहे थे। वह जैसे ही नवानगर ब्लॉक के समीप स्थित धोबहा शहीद बाबा के स्थान के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार से बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई, घटना में बाइक सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि (देवरिया निवासी व्यक्ति की कार) सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। घटना के बाद कार चालक व स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, परंतु बेहतर इलाज के लिए परिजन दोनों घायलों को निजी साधन से मऊ जिले के लिए लेकर रवाना हो गया।