सिकंदरपुर,बलिया।छठ पूजा पर व्यवस्था का जायजा उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार तथा अधिशासी अधिकारी मनोज पाण्डेय ने गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न घाटों का भ्रमण करके लिया। उन्होंने चतुर्भुज नाथ मंदिर स्थित घाट, किला के पोखर स्थित घाट, रहिलापाली स्थित घाट, लीलकर स्थित घाट, बडढ़ा घाट सहित अन्य घाटों पर छठ पूजा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों यथा घाटों की साफ़-सफाई, सुरक्षा एवं प्रकाश की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, घाट पर जाने वाले रास्तों की स्थिति आदि का निरीक्षण किया।
उपजिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
byBallia Bulletin live
-
0