सिकंदरपुर,बलिया। कठौड़ा मार्ग पर स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। इस दौरान विद्यालय के समस्त विद्यार्थी व शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक पंकज राय ने ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान प्रबंधक पंकज राय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दौर वैज्ञानिक है, जिसमे समय के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहना आवश्यक है, किन्तु इस आगे बढ़ने की होड़ में हमें अपने देश की गरिमा को खंडित होने से भी बचाना है। और यह तभी संभव है, जब हम अपनी संस्कृति के ध्वज को विश्वपटल पर लहराते हुए आगे बढ़े। इस मौके पर चंद्रभूषण मिश्रा, विवेक मिश्रा, प्रमोद, गीता, अनु, अनुष्का, श्वेता तिवारी, अंकिता सिंह, नेहा पांडे, सहित समस्त अध्यापक मौजूद रहे।
लिटिल फ्लावर स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंकज राय ने किया ध्वजारोहण
byVinod Kumar
-
0