सिकंदरपुर,बलिया। भारतीय गणतंत्र के 76वें स्थापना दिवस पर हम उन लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धानवत हैं जिन्होंने 31 दिसम्बर 1929 की मध्य रात्रि को लाहौर में रावी नदी के तट पर हाड़ कंपाने वाली ठण्ड में अपूर्व उत्साह के साथ एक स्वर में भारत के लिए पूर्ण स्वाधीनता प्राप्ति का लक्ष्य स्वीकार किया।इन का समर्थन सम्पूर्ण देश ने 26 जनवरी 1930 को जगह जगह पर सभाओं के द्वारा पूर्ण स्वाधीनता के लक्ष्य प्राप्ति के प्रतिज्ञा हस्ताक्षर किया।यह प्रतिज्ञा 26 जनवरी को प्रति वर्ष 26 जनवरी को दोहराई जाती रही।और 26 जनवरी 1950 को पूर्ण स्वाधीनता प्राप्त करने में समर्थ हुए।इस पूर्ण स्वाधीनता की रक्षा करना हमारा पुनीत कर्तव्य है।
प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष ने दी समस्त क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
byBallia Bulletin live
-
0