सनराइज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में बिखेरा जलवा

सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। बालूपुर रोड स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया गया। रंगोली प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया प्रथम भाग में कक्षा 7, 8, 9, 10 और द्वितीय भाग में कक्षा 4, 5, 6 को रखा गया छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगोली जैसे भारतीय संस्कृति, चंद्रयान-3, वूमेन पावर, छठ पर्व तथा दीपावली संबंधी रंगोली बनाकर अपने कला का प्रदर्शन किया। रंगोली का मूल्यांकन विद्यालय के समस्त अध्यापक गणों द्वारा किया गया जिसमें प्रथम भाग में प्रथम स्थान कक्षा 10 ब, द्वितीय स्थान कक्षा 8ब तृतीय स्थान कक्षा 8 अ, तथा द्वितीय भाग में कक्षा 4 अ प्रथम स्थान कक्षा 5 अ द्वितीय स्थान एवं कक्षा 6 अ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक कृष्ण वर्मा एवं अखिलेश कुमार दुबे द्वारा ट्रॉफी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरष्कृत किया गया।इस प्रतियोगिता के आयोजन में दीपक सर , प्रदीप सर ,अरविंद सर ,अमित सर, अभिजीत सर, अंजू मैडम, जेपी सर, ईशानंद एवं समस्त स्टाफ गण का विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य डी के सर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया

Post a Comment

Previous Post Next Post