सिकंदरपुर पुलिस ने कुछ इस अंदाज में गरीब परिवार के बीच मिठाई देकर बाटी खुशियां

सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। पुलिस की सराहनीय पहल दिवाली की पूर्व संध्या पर सामने आई। दिवाली की पूर्व संध्या पर सिकंदरपुर के क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के नेतृत्व में गरीब, मलिन बस्तियों व अनाथों के बीच मिठाई, दीपक, मोमबत्ती वितरित किया गया। इससे पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया। बताते चले कि जिले के एसपी ने क्षेत्र की गरीब बस्तियों, मलिन बस्तियों, अनाथ बच्चों के बीच दीपावली मनाने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में आज सिकंदरपुर क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर, थाना अध्यक्ष दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल ने काशीराम आवास पर जाकर गरीबों के बीच मिठाई मोमबत्ती व दिए वितरित कर इन गरीब परिवारों के बीच खुशियां बाटी। जिस खाकी से लोग डरते हैं आज वही खाकी इन गरीब बस्तियों में जाकर मानवता की नजर प्रस्तुत की। जिससे बच्चें भी त्यौहार से पूर्व मिठाई पाकर काफी कुछ नजर आए।


Post a Comment

Previous Post Next Post