वंदना एजूकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में बिखेरा जलवा

सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। नगर के रहिलापाली में स्थित वंदना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली में बच्चों ने निम्न मुद्दों पर जैसे भारतीय किसान, सेव वाटर, मिशन चंद्रयान,एसिड अटैक, स्टॉप डारी सिस्टम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता अभियान पर रंगोली बनाई। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।वहीं बच्चों ने रंगोली के माध्यम से अपनी कलाकारी दिखाई। इस दौरान अव्वल आए छात्र/छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा नौ तथा कक्षा दस को प्रथम, कक्षा-स्माल बैच प्रथम को द्वितीय स्थान, कक्षा-ग्यारह को तृतीय, कक्षा बारह को चतुर्थ स्थान,कक्षा स्माल बैच द्वितीय को पंचम स्थान तथा स्मॉल बैच तृतीय को छठवा स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का सुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार और डॉक्टर आशुतोष गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर सेवानिवृत जहीर आलम अंसारी तथा प्रधानाध्यापक भूपेन्द्र राय ने संयुक्त रूप से छात्र/छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना देते हुए धनतेरस व दीपावली की शुभकामना दिया। इस दौरान मोहम्मद इस्लाम,प्रधानाध्यापक अशोक यादव और वेद आर्य आदि मौजूद लोगो ने बच्चों को खूब सराहा तथा उनकी प्रशंसा की। विद्यार्थियों ने रंग बिरंगे रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा बहुत शानदार प्रदर्शन किया।अंत में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।इस दौरान अध्यापक गण के रूप में सनोज कुमार गौतम,विनोद कुमार, अजीत तिवारी आदि मौजूद रहे।
Class 10th (1St)







Class 9th (1St)







Small batch १ (2nd)








Class 11th (3Rd)








Class 12th (4th) 







Small batch २ (5th)








Small batch ३ (6th)


Post a Comment

Previous Post Next Post