बलिया ।। शनिवार को बलिया के कंपनी बाग में प्राथमिक शिक्षा संघ पंजीकृत 1160 जिला इकाई की संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में अति आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्राथमिक शिक्षा संघ पंजीकृत 1160 ने सर्व सहमति से ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करने का निर्णय लिया एवं 8 जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करने की बात कही। कहा गया कि ऑनलाइन हाजिरी से परहेज नहीं है, लेकिन जब तक शिक्षकों की आवश्यक मांगें जैसे प्रतिवर्ष राज्य कर्मचारियों की भांति ईएल एवं हॉफ सीएल सहित अन्य जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक ऑनलाइन हाजिरी का विरोध जारी रहेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र नाथ राय, जिला मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष अरुणेन्द्र राय, शशिकान्त मिश्रा, रामबाबू, राकेश राय, मो. इस्लाम, अरुण राय, वीरेंद्र कुमार मौर्या, अभिषेक राय सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।