Home शिक्षक दिवस पर गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में शिष्यों का गुरु के प्रति उमड़ा अपार स्नेह byVinod Kumar -September 05, 2024 0 गुरुजनों को सम्मानित कर व आशीर्वाद पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरेसिकन्दरपुर (बलिया)। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार को महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्त ने महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ माल्यार्पण किया। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक मोमबत्ती के समान होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है । आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है l हमारे देश ने जो विकास किया है । उससे यह साबित होता है कि हम निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। विद्यालय के प्रबंधक ने बच्चों सहित सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और अपने उद्धबोधन मे शिक्षक की महिमा का वर्णन विस्तार से किया। इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढकर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं विद्यालय परिसर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था। अलग अलग कक्षाओं के बच्चों ने अपने कक्षा में प्रबंधक, प्रधानाचार्य व उस कक्षा के कक्षाध्यापक के कर कमलों द्वारा केक काट कर किया। वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा सभी अध्यापकों को पौधा भेंट किया गया, जो पर्यावरण के प्रति उनके अगाध स्नेह व प्रेम को दर्शाता हैं। कार्यक्रम के समापन पर मिष्ठान व केक वितरण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे। Facebook Twitter