सिकंदरपुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शनिवार को कच्ची शराब व उसे बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस को यह सफलता पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस को मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को उपनिरीक्षक श्रवण कुमार ,हेड का.भास्कर नाथ,कां0 अमित कुमार,का.गिरिजाशंकर, का.दिलीप कुमार,का.विजय प्रकाश व का.विकास यादव के साथ देखभाल क्षेत्र पेंडिंग विवेचना व रोकथाम जुर्म जरायम मामूर थे।उसी दौरान खास मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि जमुई मठिया मोड़ के रास्ते से 100 मीटर की दूरी पर बेहद ग्राम लीलकर के पास एक व्यक्ति कच्ची शराब बना रहा है।सूचना पर बिना देर किए पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापा मारा।जहां मौजूद एक व्यक्ति को टीम ने पकड़ लिया।तलाशी लेने पर पुलिस टीम को वहां से 18 लाइट अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब के साथ ही उसे बनाने के उपकरण/एक किलोग्राम यूरिया,250 ग्राम नौसादर सहित शराब बनाने की अन्य सामग्रियां बरामद हुईं। इस दौरान पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विजय राजभर पुत्र स्व.मुनि राजभर निवासी ग्राम चेतन किशोर पोखर थाना स्थानीय बताया।बाद में बरामद सामानों के साथ पकड़े गए विजय राजभर को ले कर पुलिस टीम थाने आई।जहां उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुक़दमा पंजीकृत कर पुलिस ने विजय का चालान न्यायालय कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post