सिकन्दरपुर,बलिया। भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय यादव ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर अंतर्गत खरीद, पुरुषोत्तम पट्टी, बिजलीपुर, निपनिया गांवों को सरयू नदी के कटान से मुक्ति दिलाने के लिए दो परियोजनाओं के तहत 15 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत कर दी गई हैं। बताया कि पहली परियोजना के तहत सरयू नदी के दाएं तट पर स्थित ग्राम खरीद व जिन्दापुर में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य परियोजना के तहत 1084.22 लाख व दूसरी परियोजना के तहत सरयू नदी के दाएं तट पर स्थित ग्राम पुरुषोत्तम पट्टी में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य परियोजना के तहत 471.58 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को धन्यवाद देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि इस कटानरोधी कार्य के द्वारा मां सरयू नदी के धारा को मोड़ने में सहायता मिलेंगी, जिससे खरीद, पुरुषोत्तम पट्टी, बिजलीपुर, निपनिया सहित अन्य गांवों का आस्तित्व बचाने में हमलोग सफल हों पाएंगे। बताया कि इस कार्य के द्वारा बहुत बड़ा भूखंड भी संरक्षित हो सकेंगा तथा लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांगों को पूरा करने में हम सफल हों पाएंगे तथा उनके जान माल की भी सुरक्षा हो सकेंगी। बताया कि बहुत शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत कार्य प्रारंभ हो सकेंगा।
सिकन्दरपुर क्षेत्र में सरयू नदी से होने वाली कटान से मुक्ति दिलाने के लिए 15 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत
byBallia Bulletin live
-
0