करंट की चपेट में आ कर 42 वर्षीय युवक की मौत

सिकन्दरपुर,बलिया। नगर के मोहल्ला बडढा (चिरैया टोल) निवासी 42 वर्षीय युवक की गुरुवार को करंट की चपेट में आ कर मौत हो गई। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला बडढा निवासी गुड्डू अंसारी पुत्र स्व.निजाम अंसारी कबाड़ इकट्ठा करने का काम करता था।वह गुरुवार को करीब 10 बजे गुड्डू मोहल्ला मिल्की में स्थित ट्रांफार्मर के पास कबाड़ बीनने गया उसी दौरान वह जैसे ही ट्रांसफार्मर के करीब गया।ट्रांसफार्मर से अभी वह कुछ फासले पर ही था कि अचानक उसे करंट का तेज झटका लगा और वह उछल कर वहां से करीब 7 फिट दूर बंधे एक तार जा कर लटक गया।इस दौरान करंट के झटके से गुड्डू की मौत हो गई।सूचना पा कर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने पंचनामा कर उसे परिजनों को सौंप दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post