विद्यालय मर्जर के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ पंदह ने भरी हुंकार, अभिभावकों और ग्राम प्रधानों ने भी जताया विरोध

सिकंदरपुर,बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के निर्णय के विरोध में BRC पंदह (खेजुरी) के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ पंदह की कार्यसमिति, संघर्ष समिति, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) के अध्यक्षों एवं बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में विद्यालय मर्जर का पुरजोर विरोध किया और इसे छात्र हित में गलत ठहराया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रा शि संघ पंदह के अध्यक्ष एवं जनपदीय कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र गुप्ता ने कहा कि शासन-प्रशासन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्यवाही करने के बजाय परिषदीय विद्यालयों को बंद कर रहा है, जिससे गरीब तबके के बच्चे, विशेषकर बालिकाएं शिक्षा से वंचित हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों का मर्जर ऐसे स्थानों पर किया गया है जहां बालिकाओं की सुरक्षा और आवागमन की सुविधा पर्याप्त नहीं है। प्रा शि संघ पंदह के मंत्री सैफुद्दीन अंसारी ने इसे जमीनी हकीकत से परे निर्णय बताया और कहा कि यह तुगलकी फरमान बच्चों को बुनियादी शिक्षा से वंचित कर देगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक आदेश वापस नहीं लिया जाएगा, प्राथमिक शिक्षक संघ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।बैठक को उपाध्यक्ष गौतम यादव, ध्रुवनाथ यादव, अखिलेश पांडेय, अवधेश सिंह, संतोष सिंह, अनिल यादव, अवधेश शर्मा, शारदा यादव (जिला उपाध्यक्ष), पुष्पा वर्मा, आरती राय, मनोज यादव, प्रमोद राय, अवधभानु, रासबिहारी, नागेंद्र कुमार, शिवनारायण यादव सहित कई शिक्षकों और अभिभावकों ने भी संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता ज्ञानेन्द्र गुप्ता ने की और संचालन राम प्रवेश चौधरी ने किया।सभी वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि छात्रहित में इस आदेश को तुरंत रद्द किया जाए और शिक्षा के अधिकार को सुरक्षित रखा जाए। इस बैठक ने क्षेत्र में शिक्षा को लेकर चल रही चर्चाओं को और तेज कर दिया है और अभिभावकों के बीच भी गहरी चिंता पैदा कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post