संगठन विस्तार की दिशा में बड़ी पहल, 18 नए सदस्यों ने ली सदस्यता

बलिया जनपद के नगरा नगर पंचायत स्थित पांडे मैरिज हॉल में संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष दुर्गाशंकर सिंह की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में संगठन विस्तार को लेकर अहम रणनीतियाँ बनाई गईं। बैठक के दौरान 18 नए सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष दुर्गाशंकर सिंह ने बताया कि संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए जनपद भर में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में नगरा के बाद बांसडीह और भरौली में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि देवरी या जनपद में नई जिला कमेटी के गठन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। हाल ही में तीन नए साथियों ने सदस्यता लेकर इस प्रक्रिया को गति दी है। गौरतलब है कि बलिया जिलाध्यक्ष दुर्गाशंकर सिंह को संगठन की ओर से पूर्वांचल संयोजक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। उनकी देखरेख में संगठन का विस्तार और गठन कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post