घाघरा का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों के खेत जलमग्न

सिकंदरपुर,बलिया। सरयू (घाघरा) नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे ग्राम पीलूई, बहदुरा, निपानिया और खरीद के खेतों में पानी भर गया है। स्थिति का जायजा लेने के लिए उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार ने आपदा कंट्रोल प्रभारी एवं उपजिलाधिकारी न्यायिक पुष्कर मिश्रा, खंड विकास अधिकारी मनियर शत्रुघ्न कुमार, राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार, लेखपाल विवेक, रमेश यादव, संजय कुमार तथा संबंधित ग्राम प्रधानों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बाढ़ नियंत्रण को लेकर सभी बाढ़ चौकियां और शरणालय सक्रिय कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग की टीमें बाढ़ चौकियों पर तैनात की जा रही हैं। साथ ही, आवागमन के लिए नावें पंचायत सचिव और लेखपाल के पर्यवेक्षण में उपलब्ध कराई जाएंगी। उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी लेखपाल आज रात अपने-अपने ग्रामों में ही रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद दी जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post