सिकंदरपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तहसील सिकंदरपुर में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार एवं क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार के नेतृत्व में निकली यह यात्रा नवानगर चौराहे से आरंभ होकर देशभक्ति के जोश के साथ तहसील परिसर तक पहुंची। रास्ते भर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों से माहौल गूंज उठा। प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। इस यात्रा की सबसे खास बात रही कि सभी प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा लहराता रहा। कंपोज़िट विद्यालय सिकंदरपुर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए, वहीं राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग और विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी पूरी उमंग के साथ यात्रा में शामिल हुए। देशभक्ति से सराबोर इस तिरंगा यात्रा ने पूरे क्षेत्र में एकता और गर्व का संदेश दिया।
“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत निकली भव्य तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे
byBallia Bulletin live
-
0