सिकंदरपुर,बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025-26 की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के तहत बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण आज तहसील सभागार सिकंदरपुर में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का संचालन सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर के निर्देशन में तीन शिफ्टों में किया गया, जिसमें विकास खण्ड नवानगर, पंदह एवं मनियर (आंशिक) के कार्मिक शामिल हुए। कार्यक्रम में सम्बन्धित विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी (समन्वयक), सहायक विकास अधिकारी (सहायक समन्वयक) एवं रजिस्ट्रार कानूनगो उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान आर.के. निर्वाचन बाबू द्वारा सभी बीएलओ को आवश्यक स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया।अधिकारियों ने उपस्थित कार्मिकों को निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की प्रक्रिया, निर्धारित समय-सारणी एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी तथा पारदर्शिता व समयबद्धता के साथ कार्य संपादन करने का आह्वान किया।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025-26 हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण पर बीएलओ/पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
byBallia Bulletin live
-
0