बघुड़ी के नवोदय आईटीआई में पूर्व मंत्री ने किया ध्वजारोहण

सिकंदरपुर,बलिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के बघुड़ी स्थित नवोदय आईटीआई संस्थान में ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “आज का दिन हम सभी के लिए गर्व का है, क्योंकि लाखों बलिदानों के बाद हमें यह आज़ादी मिली है। हमें इस स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सदैव एकजुट रहना होगा।” उन्होंने विद्यार्थियों और उपस्थित जनों से देश के विकास में योगदान देने और समाज में भाईचारे की भावना बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक सन्तोष वर्मा, शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुतियां देकर विद्यार्थियों ने वातावरण को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया। अंत में उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post