अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में योगाभ्यास

सिकंदरपुर,बलिया। प्रदेश स्तरीय शिक्षा के लिए समर्पित इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल, लिलकर के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व शारीरिक शिक्षक रनेंद्र नाथ तिवारी एवं योग शिक्षक दीपक कुमार ने किया। उनके मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान मुद्रा तथा विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, तनमन राय, आदित्य यादव, अवनीश मिश्रा, रामानंद यादव, सूर्यप्रकाश शर्मा, ओमकार मिश्रा एवं अजय कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस आयोजन ने सभी प्रतिभागियों को योग के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों से अवगत कराया। सभी ने पूरे उत्साह एवं अनुशासन के साथ भाग लिया। इस अवसर ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और योग को दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post