भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला भरत अखाड़ा का जुलूस

सिकन्दरपुर,बलिया। नगर में हर वर्ष मनाये जाने वाले प्रसिद्ध महावीरी झंडोत्सव के तहत शनिवार को नगर में भरत अखाड़ा का जुलूस निकाला गया जिस में लाठी डंडों से लैस काफी संख्या में नौजवानों,किशोरों व अन्य लोगों ने भाग लिया।भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात्रि करीब 11 बजे नगर के मोहल्ला बढा स्थित मदन के पोखरा के समीप से अखाड़ा के अध्यक्ष भैरव वर्मा के नेतृत्व में निकला जुलूस मोहल्ला चिरैया टोल,दरगाह शाह वली क़ादरी,दरगाह के मैदान आदि परम्परागत स्थानों का भ्रमण करते हुए मध्य रात के बाद मोहल्ला डोमनपुरा में चतुर्भुजनाथ के पोखरा स्थित ठाकुर जी मन्दिर के प्रांगण में पहुंच कर समाप्त हुआ।भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल युवाओं व किशोरों द्वारा रह रह कर जय श्रीराम व जय महावीर के गगनभेदी नारों के उद्घोष से जहां नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया था।वहीं जुलूस को जगह जगह रोका गया जहां उस में शामिल अस्त्र कला के पारंगतों ने तरह तरह के करतब दिखा कर भीड़ का भरपूर मनोरंजन किया।जुलूस में अन्य अखाड़ों के युवाओं व किशोरों ने भी भरपूर सहभागिता निभाई। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा, उपजिलाधिकारी सुनील कुमार,क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश कुमार यादव,तहसीलदार प्रवीण कुमार,थाना प्रभारी सिकन्दरपुर प्रवीण कुमार,दिनेश पाठक एसओ खेजुरी,एलआईयू आदित्य पूरी,चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी शुरू से अन्त तक जुलूस के साथ लगे रहे। जुलूस में राकेश सिंह,डॉ उमेश चंद,गणेश प्रसाद सोनी,संजय जायसवाल जितेन्द्र उर्फ जीतन पांडेय,जयराम पांडेय,डॉ आशुतोष कुमार गुप्त,राकेश यादव,बब्लू मास्टर,सैय्यद डॉ मिन्हाजुद्दीन अजमली,फैजी अंसारी,दुर्गा दास,अभिषेक सोनी,अशोक कुमार उर्फ डब्लु गुप्त,राजकुमार जायसवाल,मनजीत पाण्डेय, पवन वर्मा,जितेश कुमार वर्मा,राकेश यादव,रमेश उर्फ डब्लु गुप्त जितेन्द्र सोनी,श्रीकांत राम,आदि प्रमुख लोग भी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post