खेजुरी,बलिया। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत मंगलवार को थाना खेजुरी परिसर में शांति समिति (पीस कमेटी) की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार तथा क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर रजनीश कुमार ने की, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, पत्रकार बंधु एवं विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना रहा। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने उपस्थित जनों से अपील की कि सभी समुदाय आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना से कार्य करें। क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि बकरीद आपसी सौहार्द,भाईचारे और धार्मिक सहिष्णुता का पर्व है, जिसे सभी समुदाय मिलकर शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। खेजरी थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना से बचें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। बैठक में उपस्थित नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा एकता और शांति बनाए रखने के लिए अपने-अपने समुदायों से संवाद बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। शांति समिति की यह बैठक थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई और सभी उपस्थितजनों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि खेजुरी क्षेत्र में सभी त्योहार आपसी सौहार्द, भाईचारे और शांति के साथ मनाएगे।
आगामी त्योहारों को लेकर खेजुरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
byBallia Bulletin live
-
0