धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

सिकंदरपुर,बलिया। संत शिरोमणि रविदास जयंती को क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। क्षेत्र के विभिन्न दलित बस्तियों में लोगों ने संत रविदास की मूर्ति स्थापित कर भजन-कीर्तन व पूजा किया। बुधवार को देर शाम से ही दलित बस्तियां गुलजार रहीं। इसी क्रम में डोमनपुरा गांव में बहुत ही उत्साह के साथ रविदास जयंती का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि नगर के समाजसेवी डॉ. आशुतोष गुप्ता रहे। इस दौरान उन्होंने संत शिरोमणि के चित्र पर पूजा-अर्चना की और इनके बताये मार्ग पर चलने का लोगों को संदेश दिया। कहा कि संत रैदास ने समाज में फैले छुआछूत, भेदभाव प ऊंच-नीच को दूर किया। बताया कि संत रैदास कर्म तथा स्वभाव दोनों से मानवतावादी थे।वह आज कल के समाज सुधारकों जैसे नहीं थे।उनको अपने प्रचार-प्रसार की लालसा नहीं थी। उन्होंने करुणा,मैत्री, प्रज्ञा,चेतना एवं वैचारिकता द्वारा देश के दीन-हीन अवस्था और भेदभाव को समूल समाप्त करने का सदैव प्रयास किया था उनका समदर्शी भाव, समाज उत्थान, निरीह प्राणियों की सेवा ही उत्कृष्ट मानवता थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post