इंटरमीडिएट की छात्र-छात्राओं प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न

बलिया। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गई है। बताते चले की विद्यालयों में रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान जीव विज्ञान गृह विज्ञान आदि विषयों की परीक्षा संपन्न हुई परीक्षकों ने चार्ट पेपर फाइल आदि का मूल्यांकन करते हुए प्रायोगिक परीक्षा की औपचारिकताएं पूरी की इसी के साथ प्रयोगशाला में भी छात्र छात्राओं का परीक्षण किया गया। इसी क्रम में सिकंदरपुर स्थित गांधी इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं की छात्राओं का जीव विज्ञान का प्रयोगात्मक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मिर्जापुर से आए परीक्षक दिलीप सर तथा गांधी इंटर कॉलेज जीव विज्ञान विशेषज्ञ अजय राय की उपस्थिति में आयोजित की गई। परीक्षा को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। बताते चले कि निरीक्षक द्वारा पूछे गए प्रश्नों के छात्राओं द्वारा संतोषजनक उत्तर देकर अपनी दक्षता साबित किया गया। विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य संजय राय ने कहा कि इस प्रकार के परिक्षा से छात्र छात्राओं के व्यावहारिक ज्ञान को मजबूत होता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post