गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में बिखेरा जलवा

सिकन्दरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गंगोत्री नेशनल स्कूल व गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा अपनी बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न प्रकार की रंगोलियां बनाकर समाज को संदेश दिया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय द्वारा छात्राओं के तीन ग्रुप बनाए गए थे। गंगोत्री रेड, गंगोत्री येलो तथा गंगोत्री ग्रीन । प्रत्येक टीम में तीन तीन ग्रुप बने थे, जिनके द्वारा तीन तलाक, अनुच्छेद 370, सेव ट्री, सेव वाटर, नो पॉल्यूशन, एकता में शक्ति, प्रदूषण, पौधरोपण, पृथ्वी संरक्षण, भारतीय सैनिक सुरक्षा "अग्निवीर", बेटी बचाओ पानी बचाओ, नारी सम्मान आदि मुद्दों पर छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोलियां बनाई गई थी, जिनको निर्णायक मंडल द्वारा गहनता से अवलोकन करने के बाद को गंगोत्री रेड प्रथम (10A2,9 English Medium एवं8A), गंगोत्री यलो को द्वितीय (8B,10A1 एवं 10 English Medium) तथा गंगोत्री ग्रीन को तृतीय स्थान (6B,9A1,9Bएवं11A) को दिया गया, जिन्हें विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मौजूद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि रंगोली एक कला है। इसका महत्व सिर्फ साज-सज्जा या धार्मिक स्तर पर ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक स्तर पर भी है। रंगोली बनाते समय आपकी अंगुली और अंगूठा मिलकर ज्ञान मुद्रा बनाते हैं जो आपके मस्तिष्क को ऊर्जावान और सक्रिय बनाने के साथ-साथ बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इससे बच्चों के अंदर छिपी हुई बहुमुखी प्रतिभा देखने को मिलती है। आज बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली वास्तव में सराहनीय रही, जिसकी हम प्रशंसा करते हैं। इस दौरान निर्णायक मंडल में राजेश गुप्ता, हीरालाल बर्मा, अब्दुल्लाह, मदन मोहन गुप्ता, दिलीप तिवारी,रामजी राय,ओम प्रकाश वर्मा,अमरजीत गुप्ता, त्रिलोकी पांडे, प्रकाश आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post