दियारे क्षेत्र में सरयू के जलस्तर में वृद्धि जारी, लोगों के घरों में घुसा पानी

सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। तहसील क्षेत्र के दियारे क्षेत्र में सरयू के जलस्तर में पिछले 10 दिन की वृद्धि जारी है। वहीं क्षेत्र के लीलकर गांव में सरयू के जल स्तर में वृद्धि के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है,इससे भयभीत ग्रामीण सामान, पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हो गए हैं। वहीं घरों में पानी घुसने तथा फसल डूबने से उनके चेहरे पर चिता की लकीरें स्पष्ट दिख रही हैं।दर्जनों लोग बेघर हो गए हैं तथा किसी अन्य के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं। वहीं लीलकर निवासी विनोद कश्यप ने बताया कि अभी तक किसी भी तरह का शासनिक या प्रशासनिक सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है, जिससे कि दर्जनों परिवारों के बच्चों सहित उनके मवेशियों को काफी कठिनाइयों झेलनी पड़ रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post