सिकन्दरपुर,बलिया (बिनोद कुमार)। मंगलवार को मिनिस्ट्री ऑफ़ टेस्टाइल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित समर्थ आइइडीयूपी स्किल ट्रेनिंग सेंटर नवानगर सिकन्दरपुर के प्रांगण मे मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी नवानगर के हाथो छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथों परीक्षा पास छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया गया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को स्व रोजगार एवं स्किल का महत्त्व बताते हुए हुनर हैं तो कदर हैं का मन्त्र दिया l उसके बाद सेंटर मैनेजर संतोष वर्मा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना किया। इस दौरान मुख्य रूप से मंगलदेव वर्मा, सत्यवती रुक्साना, रीता वर्मा व जहिदा आदि लोग उपस्थित रहे।
खंड विकास अधिकारी के हाथो किया गया छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग किट का वितरण
byBallia Bulletin live
-
0