सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)-नगर के रहिलापाली में स्थित वंदना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी में 15 वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इसस दौरान शेख़ संजय भाई , संजय जायसवाल, दिनेश चौधरी, जयराम पाण्डेय,आकाश तिवारी, डॉ उमेश चंद्र, गणेश सोनी, कौशल श्रीवास्तव जन चेतना समिति, शशि दुबे भाजपा नेत्री, जीतेश सोनी एडवोकेट, अशोक रावत, मंटू कंप्यूटर, रंजीत कुमार, मनोज गौतम,ओबैदुल्लाह, नवीन सिंह,धनंजय मिश्रा प्रबंधक इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल,सुशील कुमार प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर, प्रधानाचार्य सच्चिदानंद जी,अरविंद क्लासेस टीम, जितेश सोनी, बृजनाथ सर,आदि मौजूद रहे।