कंपोजिट विद्यालय वाराडीह लवाई पट्टी के प्रांगण में बच्चों एवं समस्त स्टाफ ने मिलकर पूरे उमंग और उत्साह के साथ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के प्यारे चाचा जवाहर लाल नेहरू जी का अवतरण दिवस मनाया। इस अवसर पर चाचा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया तथा बच्चों को चाचा नेहरू जी के जीवन यात्रा एवं उनके द्वारा देश के लिए किए गए विकास कार्यों को बताया गया। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि चाचा नेहरू जी को बच्चों से विशेष लगाव था इसलिए हम उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में लॉन्ग जंप, हाई जंप, खो-खो, इन-आउट, फाइंड कलर, रेड(स्टॉप)-ग्रीन(वॉक), डांस आदि विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने जमकर प्रतिभाग करते हुए भरपूर मस्ती किया। मिड-डे-मिल के अन्तर्गत बच्चों को स्वादिष्ट पकवान, मिठाइयाँ, समोसे एवं फल खिलाए गए जिसका बच्चों ने जमकर लुत्फ़ उठाया। उपहार के तौर पर बच्चों में पेंसिल, रबर, कटर, पेन एवं चाकलेट वितरित किये गए जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे। नन्हे-मुन्ने, प्यारे-प्यारे बच्चों की खुशी और चहक देखकर हम सभी अध्यापक गण भी भाव-विभोर हो गये। एक बहुत ही प्यारा त्यौहार जिसका सब ने भरपूर आनंद लिया।
कंपोजिट विद्यालय वाराडीह लवाई पट्टी के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया बालदिवस
byBallia Bulletin live
-
0