सिकंदरपुर,बलिया। थाना क्षेत्र के हरिपुर में हज़रत शहीद पीर रहम्मतउल्लाह(वन वाले बाबा) के नाम पर हर साल की भांति इस साल भी पांचवा वर्षगांठ के रूप में 11 मार्च दिन सोमवार को उर्स (मेला) लगेगा। उस दिन जायरिनों का जत्था भारी संख्या में पहुंचते हैं। वह बाबा के मजार पर पहुंचकर चादर ताजपोशी करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार 11 मार्च दिन सोमवार को यह उर्स सुबह लगभग 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलता है। इस उर्स मेले में भारी संख्या में महिलाएं। बच्चे बुजुर्ग पहुंचते हैं। और बाबा के मजार पर मत्था टेक कर अमन चैन की दुआएं मांगते हैं।
11 मार्च को लगेगा हज़रत शहीद पीर रहम्मतउल्लाह बाबा का उर्स
byBallia Bulletin live
-
0